पटरी से उतरकर ट्रेन के 3 कोच एक-दूसरे पर चढ़े, मची अफरातफरी!
By Pradesh Varta, 26 May, 2018, 21:46

जबलपुर। गोसलपुर के पास ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरकर एक दूसरे पर चढ़ गए। इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि रेल प्रबंधन ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतरकर एक दूसरे पर चढ़ गए। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने तेजी से बचाव कार्य किया और बारी-बारी से यात्रियों को उतारा। दरअसल, येे एक मॉक ड्रिल थी जो कि गोसलपुर के पास की गई। एनडीआरएफ बनारस की टीम ने जबलपुर रेल मंडल के साथ गोसलपुर में यह मॉक ड्रिल की। इसमें रेलवे के 10 विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बचाव कार्य में भाग लिया। देर रात 3.40 से शुरू हुई यह मॉक ड्रिल शनिवार सुबह 5 बजे तक चली।