स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु आवेदन १६ तक

जबलपुर। सृजनशील एवं प्रगतिशील युवक-युवतियों हेतु खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी स्मार्ट फोन मरम्मत पर आधारित तकनीकी उद्यमिता विकास कार्यक्रम के आयोजन हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यालय उद्योग भवन कटंगा में १६ अगस्त तक इच्छुक व्यक्ति आवेदन जमा कर सकता है। इस तकनीकी पर आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रायोजक विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली हैं जबकि सहयोग जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जबलपुर का है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई तकनीकी एवं नवीन प्रौेद्योगिकी के आधार पर कृृषि से प्राप्त होने वाले खाद्यान दालें, फल-फूल, सब्जियां एवं कृषि से सम्बद्ध उत्पादों के आधार पर युवाओं की योग्यता एवं क्षमता अनुसर विनिर्माण व व्यवसाय एवं सेवा पर आधारित उद्यमों का चयन कराना एवं उनकी स्थापना कर संचालित करने हेतु सभी पहलुओं पर अध्ययन करा कर उनको उद्यमी के रूप में स्थापित करना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिन प्रमुख विषयों को सम्मिलित किया जायेगा। उनमें प्रौेद्योगिकी का महत्व ज्ञान पर आधारित उद्यमिता, स्वयं के लिये व्यावसायिक अवसरों को कैसे चिन्हित करें, इकाई चयन का क्षेत्र सूचनाओं के स्त्रोत, बाजार सर्वेक्षण, टूल्स, टैक्निग मार्गदर्शन, उद्यमी गुणों का विकास, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना, कैशफ््लों, उत्पादन लागत, मानव संसाधन प्रबंधन, पैटर्न, कॉंपी राईट ट्रेडमार्वâ एवं औद्योगिक प्रबंधन, फैक्ट्री एक्ट, लेबर लॉ, पीएफ प्रौेद्योगिकी स्त्रोत, तकनीकी प्रशिक्षण एक्सपोजर, विपणन प्रबंधन, उत्पाद प्रमोशन, विक्रय एवं विज्ञापन टेक्निकल ट्रेनिंग एण्ड एक्सपोजर, मोबाईल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, स्मार्ट फोन रिपेयरिंग डिजिट मार्वâेटिंग, सॉफ्टवेयर एण्ड वेब डिजायनिग, एसइओ, एसएओं, आईएस एप्लीकेशन, हार्डवेयर एवं स्मार्ट फोन मरम्मत आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में स्नातक, आयु सीमा २० वर्ष से ४० वर्ष हैं। प्रशिक्षणार्थियों के लिए कुल ३० सीटें हैं। कार्यक्रम में चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक युवक-युवतियों से आग्रह किया गया है कि आवेदन से संबंधित विस्तृृत जानकारी कार्यालयीन समय व कार्य दिवस पर जिला समन्वयक चौधरी शकील अहमद एवं सी.एस.आर. हेड एस.एल.कोरी उद्योग भवन कटंगा जबलपुर में सम्पर्वâ कर आवेदन पत्र एवं कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते है।