सलमान ने बुरे वक्त में की बीमार कोस्टार की मदद

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की दरियादिली के किस्से तो बेहद मशहूर हो चले हैं, ऐसे में खबर है कि उन्होंने अपनी एक बीमार कोस्टार का इलाज ऐसे समय करवाया जबकि वो अपनों के दिए कष्ट के कारण डिप्रेशन में चली गई थी। फिल्मों से लेकर रियल लाइफ तक में हीरो का किरदार निभाते सलमान का यह किस्सा नब्बे के दशक का है। सलमान की कोस्टार पूजा डडवाल की यहां बात कर रहे हैं जो कि साल 1995 में आई वीरगति में उनके साथ नजर आईं थीं। तब जबकि पूजा टीबी की बीमारी से जूझ रही थीं और उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो चली थी, तब सलमान ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। दरअसल मजबूर पूजा ने खुद ही सलमान से मदद मांगी थी और वो दरियादिली के साथ मदद को आगे आ गए। पूजा के इलाज का खर्च सलमान ने उठाया। खबर के मुताबिक बीमारी के इस मुश्किल दौर में पूजा के परिवारवालों, यहां तक कि उनके पति ने भी साथ छोड़ दिया था। ऐसे मुश्किल वक्त में सलमान का उन्हें साथ मिला और आज वो पूरी तरह फिट हैं। बीमारी के दौरान पूजा बेहद कमजोर हो गईं थीं, पैसे नहीं होने के कारण वो डिप्रेशन में चली गईं और तभी उन्होंने सलमान से मदद मांगी। इसके लिए वो उनसे मिलने नहीं गईं बल्कि वीडियो के जरिए उन्होंने अपना हाल बताया और मदद के लिए कहा। अब जबकि वो स्वस्थ हैं तो सलमान का शुक्रिया अदा करती नहीं थकती हैं। बहरहाल स्वस्थ होने के बाद पूजा गोवा चली गईं। अब जो लोग कहते हैं कि सलमान यूं ही मदद करते रहते हैं तो ऐसा भी नहीं है, बल्कि वाकई जिसे मदद की आवश्यकता होती है उसे सलमान आगे बढ़कर खुद उसका हाथ थाम लेते हैं।