दो दिन मायावती करेंगी प्रचार, 16 व 17 को होंगी चार जनसभाएं

रायपुर । जकांछ-उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दो दिन राज्य में प्रचार करेंगी। इस दौरान मायावती की चार जनसभाएं होगी जिसमें एक राजधानी रायपुर में होगी। बसपा गठबंधन की स्टार प्रचारक मायावती ने दूसरे चरण के लिए दो दिन का समय आरक्षित किया है। मायावती 16 नवंबर को राजधानी रायपुर व जैजैपुर में गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष चुनावी जनसभा करेंगी तो 17 नवंबर को बिलाईगढ़ व नवागढ़ में जनसभा को चुनावी सभा करेंगी।
बसपा के राज्यसभा सदस्य व छत्तीसगढ़ के प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली सभा बलौदाबाजार जिले में तो दूसरी सभा बेमेतरा जिले में होगी। तीसरी सभा जांजगीर चांपा जिले में तो अंतिम सभा रायपुर में आयोजित होगी। कहा मायावती यहीं से सभी सीटों के लिए अपना संदेश देंगी।