पहले छोड़ी, अब सिलेंडर का दाम बढ़ा तो मांग रहे सब्सिडी

रायपुर। कभी दूसरों के लिए गैस सब्सिडी छोड़ने वाले एलपीजी उपभोक्ता इन दिनों सब्सिडी दोबारा पाने के लिए विभिन्न गैस एजेंसियों व कंपनियों की ऑनलाइन साइट पर आवेदन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक लगभग डेढ़ हजार आवेदन आ चुके हैं। राजधानी रायपुर में इन दिनों गैस सिलेंडर के दाम 1019 रुपए पहुंच गए हैं। जानकारों का कहना है कि मार्केट की स्थिति देखते हुए आने वाले दिनों में सिलेंडर के दाम और बढ़ने के संकेत हैं।
गैस कंपनियां उपभोक्ताओं से कह चुकी हैं कि जिन्हें गैस सब्सिडी वापस चाहिए उन्हें सिर्फ आवेदन देना होगा। फिर अगली डिलीवरी में सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी चाहने वाले यह ध्यान रखें कि उनकी आय दस लाख से अधिक न हो। सूत्रों का कहना है कि गैस कंपनियों ने गैस एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे सिलेंडर की डिलीवरी या उपभोक्ताओं की शिकायत दूर करने में लापरवाही न बरतें। ऐसा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
ऑनलाइन बुकिंग में परेशानी फिर से शुरू
एलपीजी उपभोक्ताओं को एक बार फिर ऑनलाइन बुकिंग में परेशानी शुरू हो गई है। बुकिंग होने के बाद भी एजेंसी में पता करने पर कहा जा रहा है कि बुकिंग नहीं हुई है। समय पर सब्सिडी भी नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं की यह शिकायत आ रही है कि एजेंसियां होम लिडीवरी में पंद्रह से बीस दिन का समय लगा रही हैं।
पता न मिलने या घर बंद रहने पर दूसरे को जा रहा आपका सिलेंडर
उपभोक्ता यह भी शिकायत कर रहे हैं कि एजेंसियां सिलेंडर पहुंचाने में लापरवाही बरतने के साथ बदमाशी भी कर रही हैं। पता न मिलने या घर बंद होने की बात कह कर सिलेंडर दूसरे को दे दिया जा रहा है। पूछताछ करने पर फिर से बुकिंग कराने कहा जा रहा है।