कई मांगों को लेकर किसानों का दल पैदल ही भोपाल रवाना

इंदौर। राष्ट्रीय, सहकारी बैंक से लिया गया कर्ज माफ किए जाने, किसानों से 50 रुपए लीटर दूध खरीदने सहित कई मांगों को लेकर किसानों का इंदौर से भोपाल तक पैदल मार्च शुरू हो गया। सोमवार को 100 से ज्यादा किसान पहले राजबाड़ा पर एकत्रित हुए। रात तक शिप्रा पहुंचे और । 21 मई को किसान भोपाल पहुंचेंगे। वहां सभा करने के बाद मुख्यमंत्री को अपनी मागों का ज्ञापन सौंपेंगे। भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में यह पैदल मार्च निकाला जा रहा है। किसान सेना के प्रवक्ता जगदीश रावलिया के मुताबिक शहरी सीमा से बाहर होते ही कई गांवों के किसान रैली में साथ होते गए। बिचोली मर्दाना, व्यासखेड़ी, कनाड़िया, मांगलिया, अरंडिया गांव के किसान शामिल हैं। मंगलवार को जब यात्रा आगे बढ़ेगी तो संख्या में और इजाफा हो जाएगा। हर ग्राम पंचायत से कार्यकर्ता शरीक हो रहे हैं।