BSNL लाया 'सुनामी', लॉन्च किया ये धमाकेदार प्लान

नईदिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान का नाम BSNL Data Tsunami है। इस प्लान के अंतर्गत BSNL यूजर्स को रोजाना 1.5GB डाटा रोजाना मिलेगा। इसकी कीमत महज 98 रुपये कंपनी ने रखी है।
BSNL 98 Plan में यूजर्स को 26 दिनों की वैलिडिटी दी गई है। इस तरह कुल 39 GB डाटा BSNL अपने इस प्लान में दे रही है। BSNL ने इस प्लान के बारे में ट्विटर अकाउंट पर बताया। BSNL 98 Plan के अनुसार, अगर डाटा खत्म हो जाता है तो फिर यूजर्स को 3 पैसे प्रति 10 केबी के हिसाब से देने होंगे।
BSNL 98 Data Tsunami recharge pack
BSNL 98 Plan की टक्कर Jio, Airtel जैसी कंपनियों के प्लान्स से होने जा रही है। Jio एक प्लान 149 रुपये का पेश किया है। वहीं, Airtel 199 रुपये का प्लान लेकर आया था। अगली स्लाइड में जानिए, Jio 149 Plan में यूजर्स को क्या क्या मिलेगा?
Jio 149 Plan में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में कंपनी 4G डाटा यूजर्स को दे रही है। इस प्लान की मानें तो इस प्रीपेड प्लान में कुल 42 जीबी हाईस्पीड डाटा दिया जाएगा।
Airtel 199 Plan
Airtel का एक प्लान 199 रुपये का है। Airtel 199 Plan में यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इस तरह महीने में कुल 39.2 जीबी डाटा यूजर्स को मिलेगा।