मेरे सारे सपने आप से
By Pradesh Varta, 18 June, 2018, 6:14
ऋतु मिश्र
पापा
मेरे सारे दिन
मेरे सारे सपने आप से
आप ही से हैं मेरे शब्द
मेरे मौन आपसे
आप से ही तो है मेरा वजूद
मेरा गरूर आप से
आप से ही तो है मेरी जिद
मेरी जीत आप से
आपने ही तो दिए हर कदम
मेरी मंजिल आप से
आप से ही है मेरा बड़प्पन
और मेरा बचपन आप से