शेर-ए-पंजाब को याद किया
By Pradesh Varta, 30 June, 2018, 14:34
इंदौर। बोले सो निहाल जयकारे के साथ शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीतसिंघ की 179वीं बरसी मनाई गई। गुरुसिंघ सभा इंदौर के अध्यक्ष मनजीतसिंघ भाटिया, महासचिव जसबीरसिंघ गांधी ने बताया कि प्रतिमा (शहीद स.उधमसिंघ चौक, गुरु गोबिंदसिंघ मार्ग) र अरदास की गई। जसविंदरसिंघ अरनेजा, तजिंदरसिंघ खनूजा, अवतारसिंघ सैनी, देवेंद्रसिंघ गांधी, जगजीतसिंघ टुटेजा, सुरेंद्रसिंघ छाबड़ा, खुशमीतसिंघ गांधी, गुरमीतसिंघ गांधी शामिल हुए।
पंजाबी महिलाओं का सम्मेलन आज
इंदौर। मध्यप्रदेशपंजाबी महिला विकास समिति का आठवां संभागीय सम्मेलन होटल सोलारिस में 1 जुलाई को होगा। कई शहरों से करीब 500 पंजाबी महिलाएं शामिल होंगी।