स्पोर्ट्स प्लस - धवन गिरे शिखर से : बेदी

नई दिल्ली। ओपनर शिखर धवन ग्रेड-ए प्लस से बाहर हो गए हैं। लगातार खराब खेलने के कारण उन्हें बाहर किया गया है। अभी तो चोटी से गिरे हैं लेकिन टीम से भी बाहर होने का खतरा है। उनके लिए लोकेश राहुल चुनौती बन रहे हैं। पुराने क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने ये बातें कहीं। बेदी ने कहा कि बार-बार शिखर का बल्ला दगा दे रहा है तो विराट भी उनको बचा नहीं सकेंगे। बेदी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में धवन ने अब तक तीन मैचों में सिर्फ 22 रन बनाए हैं। हैदराबाद में वो खाता नहीं खोल सके। नागपुर में 21 रन बनाने के बाद वो आउट हो गए। रांची में उनकी पारी एक रन से आगे नहीं बढ़ सकी। बेदी ने कहा कि पिछली छह पारियों में धवन ने सिर्फ 11.5 की औसत से रन बनाए इसलिए लग रहा है कि उनको बाहर होना ही पड़ेगा। बेदी ने कहा कि धवन ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार खेले और 65.06 की औसत से कुल 976 रन बनाए। उनके ये रन पिछले दस साल में इंग्लैंड में रिकॉर्ड है। धवन अब उस प्रदर्शन के छाया मात्र हैं इसलिए मुझे लग रहा है कि धवन का पत्ता कटने वाला है।