लेपटॉप में खेल देख कर बढ़ा समीर का हौसला

नई दिल्ली। धार के समीर वर्मा और उनके बड़े भाई सौरभ वर्मा भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम की ओर से खेलते हैं। सौरभ राष्ट्रीय विजेता भी हैं। दोनों ही भाईयों ने गंभीर चोट का सामना किया लेकिन फिर लौट आए। समीर कुछ साल पहले एशियाई जूनियर चैंपियन बने फिर उसके बाद पीठ की चोट से जूझते रहे। दो साल बाद फिर उन्हे एपेंडिसाइटिस का शिकार होना पड़ा। समीर ने तब सोचा था कि बैडमिंटन छूट जाएगा लेकिन बड़े भाई सौरभ ने ऐसा होने नहीं दिया। समीर जब अस्पताल में भर्ती थे तो सौरभ रोजाना अस्पताल आते समय अपना लैपटॉप लेकर आते और खेलते हुए वीडियो समीर को दिखाते और कहते कि देखो तुम कितना अच्छा खेलते हो। उनका यह ट्रिक कारगर साबित हुआ और समीर को उनका खोया हुआ आत्मविश्वास प्राप्त होने लगा। समीर ठीक होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय खिताब भी जीते।