विजेंदर 12 अप्रैल को बरसाएंगे मुक्के

नई दिल्ली। पेशेवर बॉक्सर विजेंदर सिंह 12 अप्रैल को अमेरिका की धरती पर अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। मुकाबला स्टेपल्स सेंटर में होगा लेकिन विरोधी का नाम नहीं बताया गया है। विजेंदर लॉस एंजेलिस मे फ्रेडी रोच से ट्रेनिंग लेंगे। फ्रेडी ने अब तक 36 विश्व चैंपियन तैयार किए हैं जिनमें मैनी पैककियाओ और माइक टायसन जैसे दिग्गज मुक्केबाज शामिल हैं। विजेंदर ने कहा, 'मैं बहुत रोमांचित हूं कि मुझे फ्रेडी जैसे दिग्गज कोच की निगरानी में ट्रेनिंग करने का मौका मिल रहा है। मैं जानता हूं कि वह मेरे अंदर का सर्वश्रेष्ठ बाहर ला सकते हैं और उनके मार्गदर्शन से मैं भी विश्व चैंपियन बन सकता हूं।Ó फ्रेडी ने कहा, 'मेरा मानना है कि विजेंदर के पास विश्व चैंपियन बनने की प्रतिभा और समर्पण है। उनका बहुत शानदार अमेच्योर इतिहास है और वे दुनिया के सुपर मिडलवेट मुक्केबाजों को धूल चटा सकते हैं।Ó