बैडमिंटन के चैंपियनों को नगद इनाम

इंदौर। इंदौर जिला बैडमिंटन स्पर्धा के सफलतम खिलाडिय़ों को 32 वें वी.पी.कर्णिक नगद पुरस्कार से नवाजा गया। प्रत्येक विजेताओं को 1100 रुपए और ट्रॉफी दी गई। कर्णिक स्मृति समिति द्वारा नारायण बाग बाल विकास केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन और सरताज अकादमी द्वारा आयोजित किया गया। गरिमामय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एलआईसी के वरिष्ठ संभागीय प्रबंधक और जेवलिन थ्रो को पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट श्याम धर मिश्रा ने कहा कि बचपन में मिले इनाम व पुरस्कार जिंदगी भर याद रहते हैं। प्रशिक्षकों को चाहिए कि पहले बच्चों को तकनीक सिखाएं फिर बलशाली बनाए। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देखा गया कि परिजन और कोच फिटनेस पर ध्यान देते हैं तकनीक बाद में सिखाते हैं जो गलत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के युवा नेता अनुरोध जैन ने की। उन्होंने महान तैराक माइकल फेल्प्स का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके मां-पिता के अलगाव के बाद भी फेल्प्स की मां ने उसे प्रोत्साहित किया और त्याग,समर्पण व कड़ी मेहनत से वह ओलिंपिक में सबसे ज्यादा 26 स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा। इस अवसर पर इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आरपी सिंह नैयर,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड सहायक महाप्रबंधक विजय रांगणेकर और कर्णिक स्मृति समिति के सचिव धर्मेश यशलहा मौजूद थे। जिला संगठन के सचिव आरपी सिंह नैयर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल भंडारी ने कहा कि अगले साल से जिला संगठन की ओर से प्रत्येक वर्ग के जिला विजेता को एक-एक हजार रु. और दिए जाएंगे जिससे पुरस्कार राशि प्रति खिलाड़ी 2100 रु. हो जाएगी। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत पंडित ने किया। धर्मेश यशलहा ने आभार माना। कुल 9 खिलाडिय़ों को 12 हजार रुपये वितरित किए गए। पुरस्कृत खिलाड़ी हैं- आध्या जैन,अदविक पाठक, स्वाति सोलंकी,अथर्व पुणेकर,हर्ष बोकडिय़ा, प्रियंका ठाकुर (अनुपस्थित), आर्यमन गोयल,सृष्टि गुप्ता(परिजन ने लिया अवार्ड) व पराग पंडित।