क्राइम

मूर्तियां खंडित कर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले तीन आरोपी पकडाए

प्रदेशवार्ता. औद्योगिक थाना देवास पुलिस ने मूर्तियां खंडित करने वाले तीन आरोपियों को पकडा हैं. एक दिन पहले इनकी हरकत से शहर में तनाव का माहौल बन गया था. ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे कैमरो की मदद से ये खुलासा हुआ हैं. आरोपियों ने
बीमा चौराहा एवं किंग जॉर्ज स्कूल के पास की मूर्तियां खंडित
की थी. 5 अगस्त को फरियादी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र एवं थाना सिविल लाइन देवास क्षेत्र में धार्मिक मूर्तियों को खंडित कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की निंदनीय घटनाएं होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर धारा 299 बी.एन.एस. एवं थाना सिविल लाइन पर धारा 299 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई थी. गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए. टीम द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत घटनास्थलों के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों की जांच की गई। फुटेज से तीन संदिग्धों की पहचान हुई जिन्हें कम्युनिटी पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पहचान कर रेवाबाग क्षेत्र से चिन्हित किया गया. 6 अगस्त को पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया एवं तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार आरपी के नामः
1.रितेश पिता मोहनलाल अजमेरिया उम्र 23 वर्ष निवासी रेवाबाग देवास
2.रवि पिता सोहनलाल अजमेरिया उम्र 21 वर्ष निवासी रेवाबाग देवास
3.रितेश पिता दिलीप सिन्नम उम्र 23 वर्ष निवासी रेवाबाग देवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button