प्रदेशवार्ता. नेताओं के दिन भी अब लदने वाले हैं. पद पाते ही भ्रष्टाचार का खुला खेल शुरू. एक देश ने इस भ्रष्टाचार से निजात और काम की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एआई की मदद से मंत्री ही तैयार करवा लिया. ये मंत्रीजी अब खरे उतर रहे हैं. टेंडर फाइलों का झोल खत्म हो गया है, काम में तेजी के साथ पारदर्शिता आ गई हैं. अल्बानिया ने दुनिया को चौंकाते हुए इतिहास रच दिया है। यहां पर दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना सरकारी मंत्री पेश किया गया है, जिसका नाम है डिएला.
डिएला को अल्बानिया की पारंपरिक पोशाक पहनाई गई है और उसका नाम “सूरज” के लिए इस्तेमाल होने वाले अल्बानियाई शब्द से लिया गया है। उसका काम होगा सरकारी टेंडर की देखरेख करना और यह तय करना कि किसे कॉन्ट्रैक्ट दिया जाए।
प्रधानमंत्री एदी रामा ने 11 सितंबर को कैबिनेट का ऐलान करते हुए कहा कि डिएला की मदद से अल्बानिया को ऐसा देश बनाया जाएगा जहां सरकारी टेंडर पूरी तरह ईमानदार और भ्रष्टाचार से मुक्त हों। उन्होंने कहा कि यह AI मंत्री न तो रिश्वत लेगी, न धमकियों से डरेगी और न ही किसी सिफारिश पर झुकेगी।
डिएला ने अब तक 36,600 डिजिटल दस्तावेज़ तैयार किए हैं और लगभग 1,000 ऑनलाइन सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई हैं।
