प्रदेशवार्ता. मंच पर चल रहे आर्केस्ट्रा में नाच रही लडकियों के बार. बार करीब जाने के लिए एक सरकारी शिक्षक ने सभी मर्यादाएं तोड दी. कुछ लोगों ने शिक्षक को रोकने की कोशिश की, तो शिक्षक भडक गया. लोगों के साथ गाली गलोज पर उतर आया. शिक्षक की हरकतों का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं. इस मामले में शिक्षक का पक्ष लेने वाले बीआरसी भी फंस सकते हैं, कलेक्टर ने उनके कथन के भी जांच करने के निर्देश दिए हैं.
मप्र के मऊगंज जिले के हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र का सीएसी और पहाड़ी शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक का एक वीडियो वायरल हुआ हैं. वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक नर्तकियों के समीप जाकर उन पर नोटों बरसा रहा है और बार-बार उन्हें पकड़ने और छूने की कोशिश कर रहा है।
इस मामले ने तूल पकडा तो शिक्षा विभाग के अफसर सीधे कुछ कहने से बचने लगे. जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद गुप्ता ने कहा वीडियो नहीं देखा, बोले अगर शिकायत आई तो जांच करेंगे. वहीं बीआरसी लक्षमणधर द्रिवेदी ने बेतुका तर्क देकर शिक्षक का बचाव किया बोले क्या शिक्षक एंजाय नहीं करे.
वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया हैं. कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि पूरे मामले के जांच के निर्देश हनुमना एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी को दिए हैं। शिक्षक पर लगे आरोप और बीआरसी के बयान की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
