प्रदेशवार्ता. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में संचालित उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एन्ड वैलनेस कार्यक्रम अंतर्गत त्रेमासिक गतिविधि माह अगस्त 2025 अंतर्गत शासकीय प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस/के. पी. कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु स्वास्थ्य परिक्षण गतिविधि एवं स्वास्थ्य एवं वैलनेस जागरूकता सत्र का आयोजन 25 अगस्त को किया गया. कार्यक्रम के शुभारम्भ में स्वागत समारोह उपरांत कार्यक्रम उद्बोधन के. पी. कॉलेज देवास के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर. एस. अनारे, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीख, जनभागीदारी समिति के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. आर. के. मराठा, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह राजपूत द्वारा दिया गया.
उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम तथा युवाओं एवं किशोरों के लिए जिले में संचालित कार्यक्रमों सेवाओं के साथ ही किशोरों/युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी स्वास्थ्य विभाग देवास से बुलबुल काज़ी, जिला समन्वयक आर. के. एस. के. एवं उमंग कार्यक्रम द्वारा दी गई. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. संदीप नागर द्वारा किया गया, एवं आभार प्रोफेसर राकेश कोटिया द्वारा माना गया. इस स्वास्थ्य परिक्षण में स्वास्थ्य विभाग से महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा, डेंटल सर्जन डॉ. प्रियंका जायसवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण नेमा, डॉ. निशा कुमारी, एवं नर्सिंग ऑफिसर हरिओम नागर शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम देवास, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर जमगोद पूर्णिमा सांवनेर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर खटाम्बा शिवशंकर सिंह, फार्मासिस्ट गुलरेज़ पठान, एवं उमंग स्वास्थ्य केंद्र परामर्शदाता अपर्णा वर्मा द्वारा सेवाएं दी गई.
स्वास्थ्य विभाग की उक्त टीम द्वारा कैंप में दर्ज कुल 127 रजिस्ट्रेशन में से 127 छात्र छात्राओं की बीएमआई स्क्रीनिंग, एच. बी. टेस्ट, एवं ब्लड प्रेशर की जांच, 111 के डेंटल चेक अप, 113 नेत्र परिक्षण, 66 सामान्य स्वास्थ्य परिक्षण किए गए एवं 109 आभा आई. डी. बनाई गई. कार्यक्रम में के. पी. कॉलेज देवास के समस्त कार्यकारी स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा.
