प्रदेशवार्ता. बागली विधायक मुरली भंवरा की मुसीबतें बड सकती हैं. विधायक ने अपने जन्मदिन पर तलवार लहराई थी. कलेक्टर देवास के प्रतिबंधनात्मक आदेश जारी करने के बाद ये आयोजन हुआ था, जो अब विवादों में उलझ गया हैं. बागली विधायक भंवरा के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक हुई हैं. एसपी देवास को एफआईआर दर्ज करने का आवेदन भी दिया हैं. कांग्रेस ने सवाल किया है कि जब हमारी पार्टी के एक नेता पर जन्मदिन का केक तलवार से काटने पर कार्रवाई हो सकती है तो फिर वही नियम विधायक पर क्यों नहीं लागू होता. एसपी पुनीत गेहलोद के नाम दिए आवेदन पर कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी ने बात करते हुए पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई का अनुरोध किया है.
कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने आवेदन में साफ. साफ लिखा है कि बागली विधायक मुरली भंवरा पर तलवार से केक काटने पर केस दर्ज हो, याद दिलाया कि 2 सितंबर को कांग्रेस नेता ने तलवार से केक काटा तो पुलिस ने आनन फानन में केस दर्ज कर लिया था. अब वही घटना विधायक ने घटित की तो कोई केस दर्ज नहीं किया गया. आवेदन में लिखा कि भाजपा विधायक पर केस दर्ज नहीं करना पुलिस का भेदभाव व पक्षपातपूर्ण व्यवहार कार्यशैली प्रदर्शित करता हैं. जो कि सरासर गलत हैं.
