प्रदेशवार्ता. सांवेर के करीब सडक हादसे में एक परिवार खत्म हो गया था. हादसे वाली बस इंदौर तीन से विधायक गोलू शुक्ला की बताई गई. राजपूत समाज के दंपत्ति और उनके दो बच्चों की मौत पर करणी सेना ने भी मोर्चा संभाला था. इस मामले पर अब कांग्रेस भी मुखर हो गई हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतु पटवारी ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को पत्र लिखा हैं. पत्र के माध्यम से विधायक गोलू शुक्ला पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पटवारी ने लिखा, ‘इंदौर-उज्जैन की सड़कों पर अराजकता और माफियाओं का तांडव है। जब मुख्यमंत्री का गृह जिला उज्जैन और प्रभार का जिला इंदौर ही सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की जनता किस सिस्टम पर भरोसा करे।’
साथ ही मांग की है कि दुर्घटना प्रभावितों के परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा देने के साथ स्वतंत्र जांच समिति गठित कर जांच करवाई जाना चाहिए। पटवारी ने कहा कि यदि अगले 72 घंटे के भीतर आपने ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाने पर बाध्य होगी।
