प्रदेशवार्ता. स्कूल के बच्चों की जल्दी छुट्टी कर दी गई. बच्चों के जाने के बाद हेडमास्टर ने स्कूल का मुख्य गेट अंदर से बंद कर दिया और खाना बनाने लगे. ग्रामीणों को शक हुआ तो स्कूल दीवार फांदकर अंदर घुसे ताकि उन्हें पता चले की बंद स्कूल में क्या पक रहा हैं. घटना राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला स्थित गंगापुर सिटी तहसील के तालाब की ढाणी इलाके में हुई. यहां बीती 12 जनवरी को स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया कि सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने बच्चों को जल्दी छुट्टी दे दी और स्कूल किचन में ही मांस और टिक्के पकवाने लगे. बात शिक्षा विभाग तक पहुंची, तो हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें हेडमास्टर अमर सिंह मीणा ने कथित तौर पर बिना किसी ठोस वजह के स्कूल बंद कर दिया. आरोप लगा कि उन्होंने स्कूल में नॉनवेज पकवाया. शुरुआती जांच के बाद सवाई माधोपुर में एलिमेंट्री एजुकेशन के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (हेडक्वार्टर) देवीलाल मीणा ने हेडमास्टर को संदिग्ध व्यवहार का हवाला देते हुए सस्पेंड कर दिया. ऑर्डर के मुताबिक, सस्पेंशन पीरियड के दौरान अमर सिंह मीणा का हेडक्वार्टर चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, समग्र शिक्षा, सवाई माधोपुर के ऑफिस में तय किया गया है.


