क्राइम

चोरी के गहने नकली निकले तो रोने लगा चोर, बोला पता होता तो रिस्क ही नहीं लेता

प्रदेशवार्ता. घर में घुसे चोर ने अलमारी तोडकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोर कान के झुमके, मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया और नकद 300 रुपए लेकर फरार हो गया. चोरी का मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने पडोसी को पकडकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया. जब चोर के सामने परिवार ने पुलिस को बताया कि चोरी गए गहने नकली थे तो चोर बिफर गया. रोने लगा, पुलिस ने रोने का कारण पूछा तो बोला कि पता नहीं था कि जिन गहनों के लिए रिस्क लिया वो नकली निकल जाएंगे.
ग्वालियर के धौकलपुर सिकंदर कंपूू में विशाल कुशवाहा रहते हैं. गुरुवार रात को घर में चोर घुस आया. रात में आवाज आने पर ऊपर कमरे में जाकर देखा तो चोर अलमारी तोडकर गहने और पैसे चुरा रहा था. चोर देखकर हल्ला मचाया लेकिन चोर सामान समेटकर फरार हो गया. पुलिस भी सूचना पर पहुंची. शंका के आधार पर पडोसी सूरज कुशवाह को पुलिस ने पकड लिया. घर की तलाशी ली तो चोरी किए गहने मिल गए. पुलिस ने झुमके, मंगलसूत्र और चांदी की बिछिया सहित नकद तीन सौ रुपए बरामद कर लिए. मौके पर ही विशाल ने पुलिस को बताया कि खराब आर्थिक स्थिति के चलते उसने असली गहने गिरवी रख दिए थे. घर में नकली गहने रखे थे. ये सुनकर चोर रोने लगा, पुलिस ने रोने की वजह पूछी तो बोला कि उसे क्या पता थी, जिन गहनों के लिए रिस्क ली उनकी कीमत सौ रुपए भी नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button