प्रदेशवार्ता. तीन महिलाओं की मौत पिछले शुक्रवार को हुई थी. परिजन ने उन्हें रस्म रिवाज पूरी करते हुए कब्रिस्तान में दफना दिया. जब स्वजन तीन दिन बाद कब्रिस्तान पहुंचे तो कब्र पैर की जगह से खुली और अस्तव्यस्त थी. इस पर स्वजन ने पुलिस को सूचना की. अब पुलिस कब्रिस्तान के सीसीटीवी चेक कर रही हैं. कब्रों से छेडछाड का मामला खंडवा का हैं. पिछले शुक्रवार दफनाई गई महिलाओं की कब्र अस्तव्यस्त मिली तो पुलिस के पास सूचना पहुंची. सूचना पर सीएसपी अभिनव बारंगे, कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले भी कब्रों के साथ छेडछाड की गई. कब्रिस्तान की देखरेख करने वालों ने पुलिस को बताया कि जादू टोने या तांत्रिक क्रिया के लिए ऐसा किया गया होगा. उनके अनुसार पहले भी कब्र के पास अंडा, नीबू और काला जादू करने वाली चीजे मिली हैं. फिलहाल पुलिस बडा कब्रिस्तान में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही हैं. पुलिस ने चौकीदार से भी पूछताछ की हैं.
