प्रदेशवार्ता. पुलिस ने चेकिंग के लिए नाकेबंदी लगाई थी. इस दौरान दो बाइक सवार पुलिस की मुस्तैदी देख हडबडाने लगे. पुलिस ने इन्हें रोककर चेक किया तो नोटों के बंडल मिले. दरअसल ये नकली नोट थे. पुलिस को इनके पास से साढे तीन लाख रुपए से अधिक के नकली नोट मिले. यूं बाइक पर नकली नोटों की खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. नकली नोटों की ये खेप पुलिस को राजस्थान के जालोर जिले से मिले. राजस्थान का ये जिला गुजरात राज्य से सटा हुआ हैं. जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि 24 मई को नाकेबंदी में ये नकली नोटों की खेप पकडाई. पुलिस की नाकेबंदी के दौरान देताकला निवासी हितेशकुमार पुत्र द्रारका प्रसाद और जेसावास निवासी दिनेश कुमार पुत्र हडमताराम मेघवाल को रोका गया तो ये हडबडा गए. पुलिस ने चेक किया तो इनके पास से 3 लाख 67 हजार 500 रुपए भारतीय जाली मुद्रा बरामद हुई. आरोपी हितेश कुमार के कब्जे से 3 लाख रुपए, जिसमें 500 रुपए के 600 नोट व दिनेश कुमार के कब्जे से 500 रुपए के 135 नोट भारतीय जाली मुद्रा के बरामद किए गए। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल जब्त की गई। भारतीय जाली मुद्रा बरामदगी का नोडल पुलिस थाना भीनमाल होने से भीनमाल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया.
