क्राइम

पानी पताशे वाले ने पैसे मांगे तो दिखाई दादागिरी, बोला मुझे नहीं जानता, मैं यहां का दादा हूं

प्रदेशवार्ता. थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस देवास ने दबंगई दिखाकर अवैध वसूली के उद्देश्य से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. 9 अगस्त को फरियादी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे विकासनगर चौराहा देवास पर पानी-पताशे का ठेला लगाते हैं. शाम करीब 7 बजे एक व्यक्ति शराब के नशे में आया और बिना भुगतान किए पताशे खाने की मांग करने लगा। जब फरियादी ने पूछा कि कितने रुपए के पताशे चाहिए तो वह व्यक्ति भड़क गया और बोला कि “तुम मुझे नहीं जानते, मेरा नाम जितेन्द्र सोनी है,मैं यहां का दादा हूं, तुम मुझसे पैसे मांगोगे?” एवं उसने गालियां दीं,मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में धारा 296, 115(2),351(3),119(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने अगले दिन फरार आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता रामकुमार सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी कंट्रोल वाली गली बड़ा बाजार देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button