प्रदेशवार्ता. रिश्तों को कलंकित करते हुए एक कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. शराब का आदि बेटा पिता की घरेलू बातों को भी बर्दाश्त नहीं कर सका और सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.
7 दिसंबर को थाना बागली पुलिस पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धावड़िया अन्तर्गत शराब के नशे में आरोपी सोहन द्वारा घरेलू बातों को लेकर अपने ही पिता के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है । सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी बागली मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया एवं थाना बागली पर आरोपी सोहन के विरूद्ध अपराध क्रमांक 415/2025 धारा 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया. पुलिस टीम के द्वारा आरोपी सोहन की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर 8 दिसंबर को आरोपी सोहन को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से हत्या के दौरान प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपीः- 01.सोहन पिता विष्णु उर्फ वेस्ता भूरिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम धावड़िया थाना बागली.
सराहनीय कार्य: – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बागली निरीक्षक अभिनव शुक्ला, उनि लोकेश कुशवाह,सउनि मनोज शर्मा,प्रआर यशवंत तोमर,आर अनिल डामोर,अरुण चौहान एवं महेश सिसौदिया की सराहनीय भूमिका रही।




