प्रदेशवार्ता. मप्र में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी हैं. रिश्वत से परेशान पीडित भी आकर टीम से संपर्क कर रिश्वतखोरों को सबक सिखा रहे हैं. देवास जिले की बागली तहसील में बुधवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई कर रिश्वतखोर को धरदबोचा. महिला एवं बाल विकास विभाग बागली परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार रुपए लेते रंगेहाथ पकडा. बागली घाट में कम्प्यूटर आपरेटर प्रितेश तंवर को नौकरी में कन्टिन्यू रखने के लिए पैसा मांगा था. बात 9 हजार रुपए में तय हुई थी, पहली किश्त के रूप में बुधवार को पांच हजार रुपए देना थे. जैसे ही तिवारी ने पांच हजार रुपए लिए टीम ने धरदबोचा. अधिकारी ये पैसा कार में ले रहा था. दोषी अधिकारी लोकायुक्त के जाल में फंसने के बाद खुद को निर्दोष बताता रहा, उसका कहना है कि ये एक षड्यंत्र हैं.




