प्रदेशवार्ता. भौरासा के ढाबे पर खडा कंटेनर कोई चुरा ले गया. माल सहित कंटेनर की कीमत करीब 31 लाख रुपए थी. भौरासा पुलिस ने महज 12 घंटे में चोर को पकड लिया. आपरेशन त्रिनेत्रम में जनसहयोग से लगे कैमरे पुलिस के मददगार साबित हो रहे हैं.
फरियादी जुगराज रघुवंशी ने बताया कि मैं 10 मई को इन्दौर से अपने कन्टेनर क्रमांक MP09GH4854 में परचून का माल भरकर जा रहा था तभी रास्ते में खाना खाने के लिए जीएसके ढाबा टोल टैक्स के पास भौरासा पर रुका एवं कन्टेनर को ढाबा की पार्किंग में लगाकर खाना खाने चला गया और आधा घण्टे बाद खाना खाकर लौटा तो देखा कि मेरा कन्टेनर कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। कन्टेनर की कीमत करीबन 10 लाख रुपए है एवं उसमें भरे माल की कीमत करीबन 21 लाख रुपए कुल कीमत 31 लाख रुपए है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भौरासा पर धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौंरासा प्रीती कटारे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के CCTV फुटेज चेक किए गए । “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” में जन सहयोग से लगे कैमरों की CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कंटेनर चोरी करने वाली आरोपी को पारदीखेडा थाना भौरासा के जंगल से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी विक्रम सिंह पिता मदनलाल खाती उम्र 45 साल निवासी ग्राम कोठडी थाना आष्टा द्वारा कंटेनर चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से चोरी गया परचून का माल एवं कंटेनर कुल कीमत 31 लाख रुपए का जप्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
