प्रदेशवार्ता. दहेज लोभियों में कमी नहीं आ रही हैं, पूरी बेशर्मी से मुंह खोल रहे हैं. एक शिक्षक ने भी अपना असल रंग दिखा ही दिया. सगाई हो गई, पांच दिन बाद शादी होने वाली थी, इसके पहले ही अपनी शर्ते रख दी. मायूस बेटी का बाप समझाता रहा लेकिन लोभियों का दिल नहीं पसीजा.
दहेज लोभी शिक्षक का मामला जबलपुर का हैं. लडकी के पिता से शिक्षक ने 11 लाख रुपए और एक लग्जरी कार की डिमांड रख दी. जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर में रहने वाली युवती की शादी कृष्णा कालोनी में रहने वाले शैलेंद्र झारिया से तय हुई थी. रिश्ता तय होने के बाद 27 अप्रैल को खुशी. खुशी सगाई का आयोजन भी हो गया. सगाई की रस्म में लडकी के पिता ने दो लाख रुपए और जेवर दिए थे. शादी 6 मई की तय हो गई थी. लडकी के घर वाले शादी की तैयारी में जुट गए. लडके के घर वालो की नियत कुछ और थी. ठीक शादी के पांच दिन पहले लडकेवालों ने 11 लाख रुपए नकद और एक लग्जरी कार की डिमांड रख दी. ये नई मांग सुनकर लडकी के परिजन सकते में आ गए. आखिरकार लडकी के पिता ने लडके के घर जाकर बात की. समझाया कि ये मांग कठिन है, पूरा नहीं कर पाएंगे. इस पर बेटी के पिता से दो टूक कहा गया कि इतना तो बनता हैं और घर से निकाल दिया. युवती के पिता बोले 29 अप्रैल को लडके की मां सरोज झारिया का फोन आया था. उन्होंने कहा कि दो लाख रुपए तो बहुत कम हैं. फिर उन्होंने नयी डिमांड रख दी. साथ ही कहा कि अगर डिमांड पूरी नहीं कर सकते तो अपना शगुन वापस ले जा सकते हैं.
लडके का भी सुर परिवार के साथ था, वो बोला में सरकारी शिक्षक हूं इतना तो बनता हैं. पुलिस ने लड़की पक्ष की शिकायत पर दूल्हे शैलेंद्र झारिया सहित 9 लोगों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 (3) और भारतीय न्याय संहिता 2023, 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर लिया है।
