प्रदेशवार्ता. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 28 मई को अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलेभर में किया गया. आगे 31 मई तक ये जागरूकता अभियान देवास जिले में चलेगा. इस दिन के आयोजन का महत्वपूर्ण संदेश है ताकि किशोर उम्र की पीढी सेहत को लेकर जागरूक हो. माहवारी स्वच्छता बेहद अहम घटक हैं. इसके प्रति जागरूक होने से किशोर पीढी कई गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं.
28 मई को अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के क्रम में जिला देवास में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक के मार्गदर्शन में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जिले भर में किया गया.
इस आयोजन में वर्ष 2025 की वैश्विक थीम : ( माहवारी /मासिक धर्म अनुकूल विश्व के लिए एक साथ) है जिसके अंतर्गत जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत संचालित सात उमंग स्वास्थ्य केंद्रों (जिला चिकित्सालय देवास, सिविल अस्पताल सोनकच्छ- कन्नोद, खातेगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- बरोठा, बागली, टोंकखुर्द) में आसरा सामाजिक संस्थान देवास द्वारा नियुक्त किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाताओं द्वारा संस्थागत एवं समुदाय स्तर पर माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वैश्विक थीम : ( माहवारी /मासिक धर्म अनुकूल विश्व के लिए एक साथ) है की थीम पर जागरूकता सत्रों का आयोजन किया. इसी प्रकार आरकेएसके कार्यक्रम के मास्टर ट्रैनर्स द्वारा समुदाय स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई. उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियों के अंतर्गत गर्ल्स डिग्री कॉलेज देवास में जागरूकता सत्र आयोजित किए गए. इस आयोजन का उद्देश्य महावारी को लेकर समाज में उत्पन्न रूढियों भ्रांतियां और चुप्पी को समाप्त करना है। इस आयोजन के तहत वर्ष 2025 की वैश्विक थीम माहवारी अनुकूल विश्व के लिए एक साथ मेंस्ट्रूअल हाइजीनिक डे पर ओपन डिस्कशन का कार्यक्रम किया तथा छात्राओं ने मन में जुड़ी हुई भ्रांतियां को सामने रखा। महावारी स्वच्छता कार्यक्रम में माहवारी क्यों होती है, माहवारी स्वच्छता, सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल, सेनेटरी नैपकिन नष्ट करने उपाय तथा माहवारी के समय शारीरिक बदलाव एवं मानसिक तनाव से संबंधित बचाव की जानकारी दी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ सी.एच.ओ. द्वारा केन्द्र पर माहवारी स्वच्छता संबंधित वेलनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया. माहवारी स्वच्छता दिवस अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों का क्रमबद्ध आयोजन 28 मई से 31 मई 2025 तक किया जाएगा. इस जागरूकता सप्ताह में शेष कम्युनिटी को कवरेज की भी योजना आगामी दिवसों में क्रियान्वयन की जाएगी, ताकि वैश्विक थीम माहवारी अनुकूल विश्व के लिए एक साथ संकल्पना हेतु सार्थक प्रयास किए जाकर इस संबंध में अनुकूल व्यवहार अपनाए जाने हेतु समुदाय को जागरूक किया जा सके.
उपरोक्त गतिविधियों के जिले में आयोजन हेतु विशेष समन्वय, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. संतोष कोतकर, जिला नोडल अधिकारी किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं बुलबुल काज़ी, जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक द्वारा किया गया.
