प्रदेशवार्ता. ईरान पर शुक्रवार सुबह इजरायल ने बडे हमले बोले. इन हमलों में ईरान के कई प्रमुख लीडर मारे गए हैं. जवाब में ईरान ने ड्रोन से हमला बोला हैं. ड्रोन से इन हमलों में जार्डन इजरायल की सुरक्षा कर रहा हैं. जार्डन ने कई ड्रोन अपने हवाई क्षेत्र में मार गिराए. ईरान ने इजरायल के हमले का जवाब देते हुए ड्रोन हमले किए हैं। हालांकि ईरान की ओर से दागे गए सभी ड्रोन को इजरायल और जॉर्डन की सेनाओं ने सफलतापूर्वक रोक दिया है। इजरायल की सेना ने ईरानी ड्रोन को रोकने में मुस्लिम देश जॉर्डन से खास मदद मिल रही है। जॉर्डन क्षेत्र में इजरायल का खास सहयोगी है और लगातार उसकी मदद करता रहा है। बीते साल भी इजरायल की ओर जाती हुई कई मिसाइलों और ड्रोन को जॉर्डन की सेनाओं ने रोका था। जॉर्डन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि उसकी आर्मी आज सुबह अपनी हवाई सीमा में प्रवेश करने वाली कई मिसाइलों और ड्रोन को इंटरसेप्ट किया है। इनसे ईरान ने इजरायल पर हमला किया था लेकिन जॉर्डन ने इनको हवा में ही मार गिराया। जॉर्डन ने अपने एयरस्पेस को भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। जॉर्डन ने 1994 में इजरायल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। वह ऐसा करने वाला दूसरा अरब देश बना था। इसके बाद से जॉर्डन के इजरायल के साथ घनिष्ठ खुफिया और सुरक्षा संबंध रहे है। अमेरिका का भी जॉर्डन खास सहयोगी है। ऐसे में ईरानी हमलों के दौरान वह इजरायल के लिए दीवार बन जाता है।
