प्रदेशवार्ता. राज्य उपभोक्ता आयोग के आदेश के बाद एक किसान को सात लाख रुपए का हर्जाना मिलेगा. किसान ने शादी समारोह के लिए हेलिकाप्टर बुक किया था लेकिन वो अगले दिन पहुंचा. नरसिंहपुर में हेलिकाप्टर सेवा प्रदाता कंपनी शाश्वत एविएशन सर्विसेस को किसान गिरवारसिंह पटेल ने बारात ले जाने के लिए बुक कराया था. पटेल ने 2 और 3 मई 2019 के लिए हेलिकाप्टर बुक कराया था. इसके लिए किसान ने 9 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया था.
नरसिंहपुर में हेलिकाप्टर सेवा प्रदाता कंपनी शाश्वत एविएशन सर्विसेस को किसान गिरवारसिंह पटेल ने बारात ले जाने के लिए बुक कराया था. पटेल ने 2 और 3 मई 2019 के लिए हेलिकाप्टर बुक कराया था. इसके लिए किसान ने 9 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया था. प्रशासनिक अनुमति को पूरा करने में अलग से एक लाख रुपए भी लगे. दस लाख खर्च करने के बाद किसान खुश था और रिश्तेदारों को भी हेलिकाप्टर आने की सूचना समय पर कर दी. लेकिन 2 मई को हेलिकाप्टर नहीं आया, इंतजार करने के बाद आखिरकार फिर बारात को कार से रवाना किया गया. इधर हेलिकाप्टर के नहीं आने से किसान को रिश्तेदारों में भी शर्मिंदगी उठानी पडी. हेलिकाप्टर दूसरे दिन आया. कंपनी का तर्क था कि मौसम के खराब हो जाने से एक दिन की देरी हो गई. किसान का कहना था की हेलिकाप्टर के आने की सूचना लडकी पक्ष को भी कर दी थी, रिश्तेदारों को भी बता दिया था लेकिन तय दिन पर हेलिकाप्टर के नहीं आने से सभी के सामने अपमानित होना पडा. नाराज किसान ने इसके बाद जिला उपभोक्ता फोरम में फरियाद लगाई और किसान के पक्ष में फैसला देते हुए कंपनी को चार लाख रुपए देने का आदेश सुनाया लेकिन किसान इस राशि से संतुष्ट नहीं था, इसके बाद किसान ने राज्य उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया जहां से किसान को सात लाख रुपए बतौर हर्जाना देने का आदेश पारित हुआ.
