प्रदेशवार्ता. महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेडछाड का मामला सामने आया हैं. शोभायात्रा को देखने पहुंची मंत्री की बेटी को बदमाश नहीं पहचानते थे. अन्य लडकियों के साथ भी बदसलूकी हुई.
महाशिवरात्रि के अवसर पर मुक्ताईनगर में आदिशक्ति मुक्ताबाई की तीर्थ यात्रा हर साल आयोजित की जाती हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री की बेटी मंदिर दर्शन के लिए तीर्थ यात्रा पर गई थी. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पीछा किया और वीडियो बनाने लगे. सुरक्षा गार्ड ने इस पर युवकों को रोका लेकिन बदमाश सुरक्षा गार्ड के साथ भी मारपीट करने लगे. बाद में सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताईनगर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया. एक को पुलिस ने पकड भी लिया. गिरफ्तार आरोपी अनिकेत भोई का आपराधिक रिकार्ड हैं. पुलिस ने पाक्सो एक्ट, मोलेस्टेशन और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं. केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने इस घटना के बाद कहा, अगर एक मंत्री की बेटी महाराष्ट्र में सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की बेटियों और बहनों का क्या होगा..? मंत्री ने प्रदेश सरकार से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की हैं.
