प्रदेशवार्ता. इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। संस्था के प्राचार्य सय्यद मकसूद अली ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीमा यादव (अध्यक्ष बाल कल्याण समिति देवास ) उपस्थित रहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता संग्राम सिंह साठे सर (क्रीड़ा अधिकारी के. पी. कॉलेज देवास ) ने की. विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय की पूर्व छात्रा सना खान (असिस्टेंट प्रोफेसर ) उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत रामेश्वर पटेल सर,मिर्जा मुशाहिद बैग, सय्यद मकसूद अली, शबीना सय्यद ,मिर्जा मुशब्बिर बैग द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में सत्र 2024-25 में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र- छात्राओं साहिल खान, ज़हीरा शेख, साक्षी प्रजापति, ख़ादिजा शैख़ द्वारा स्पीच प्रस्तुत की। सीमा यादव मैडम ने विद्यार्थियों को मोबाइल के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया, संग्राम सर ने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की। अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधे सय्यद सदाकत अली, मिर्जा मुशब्बिर बैग, संजय देवल द्वारा भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा अनिका खान ने किया एवं आभार सय्यद सदाकत अली ने माना ।
