प्रदेशवार्ता. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजनांतर्गत निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन कृषि उपज मण्डी प्रांगण सोनकच्छ में आयोजित किया गया। जिसमें 332 नव युगल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन में 290 हिंदु जोड़े का विवाह एवं 42 मुस्लिम जोड़े का निकाह करवाया गया। सम्मेलन में 03 जोडे कल्याणी विवाह योजना एवं 02 जोडे निशक्त विवाह योजना से संबंधित है, जिसमें संबंधित दम्पत्ति को विवाह उपरांत शासन द्वारा मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह प्रोत्साहन योजना एवं निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 02 लाख रूपये का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने 49-49 हजार रुपए का चेक वर-वधु को दिया.
उप मुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। सोनकच्छ में आज समरस्ता का अद्भुत दृश्य दिखाई दे रहा है, इसके बारे में जितना कहा जाए कम है।
विधायक सोनकच्छ राजेश सोनकर ने कहा कि आज सोनकच्छ में समरस्ता का अद्भुत संदेश दिया गया है। एक महाकुम्भ प्रयागराज में चल रहा है और एक महाकुंभ यहाँ समरस्ता का चल रहा है। प्रदेश सरकार को सभी की चिंता है। सभी वर्गो के कल्याण के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में हर समाज ने प्रतिनिधित्व किया है। सभी सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने बारात का परिवार की तरह भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर संतजन, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुरजसिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रुति बघेल, रायसिंह सैंधव, बहादुर सिंह मुकाती, भेरूलाल अटरिया, नरेन्द्र राजपूत, जनपद सदस्यगण, पार्षदगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सोनकच्छ प्रियंका मिमरोट, सीईओ जनपद चरत शिवहरे, विभिन्न समाज के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा वर-वधु के परिजन उपस्थित थे।
