क्राइम

दबंगों ने दलित दूल्हे को घोडी से नीचे गिराकर जमकर पीटा, आखिरकार दूल्हा मैरिज हाल तक पैदल ही गया


प्रदेशवार्ता. दलित दूल्हे का घोडी पर बैठना अब भी रास नहीं आ रहा हैं. किसी न किसी राज्य से दूल्हे के घोडी पर बैठने पर एतराज जताया जा रहा हैं. हाल ही में कई दलित दूल्हों की बारात पुलिस प्रोटेक्शन में निकली हैं. अब नया मामला यूपी से सामने आया हैं. यूपी के आगरा जिले के एत्मादपुर में रामी गढी गांव हैं. रामी गढी की रहने वाली अनीता की बेटी प्रियंका की 16 अप्रैल को शादी थी. बारात मथुरा के वृंदावन से आई थी. शादी का माहौल था. घराती. बराती सभी खुश थे. शादी समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण मैरिज होम में रखा गया था. रात साढे नौ बजे बारात निकालने की तैयारी हुई. बारात में शामिल लोग डीजे की धून पर नाचने गाने लगे. बारात कुछ आगे बडी ही थी कि दबंगों ने बारात पर हमला बोल दिया. लाठी, डंडों और तलवार से बारात पर हमला किया. हमले में चार लोग घायल हो गए. घबराए बाराती इधर उधर भागने लगे. पुलिस को भी सूचना दी गई, पुलिस की मौजूदगी में भी उपद्रवी बारातियों की पिटाई करते रहे. दबंगों ने दूल्हें को भी घोडी से नीचे गिरा दिया, दबंगों ने उसकी भी पिटाई की. जो लोग विरोध में सामने आए दबंगों ने उनको भी पीट दिया.
इस घटना पर पूर्व सीएम मायावती ने भी नाराजगी जताई.. पूर्व सीएम ने लिखा आगरा में दलित समाज की बारात पर जातिवादी व सामंती तत्वों द्रारा हिंसा की ताजा घटना सहित यूपी के विभिन्न जिलों में भी गरीबों व दलितों आदि पर हो रही जुल्म ज्यादती की बढती घटनाएं अति चिंतनीय, जबकि बीएसपी के शासनकाल में सरकार हमेशा अन्याय के विरूद्ध इनके साथ खडी दिखती थी.
दुल्हन की मां अनीता ने थाने में शिकायती पत्र दिया हैं. जिसमें उन्होंने लिखा दूल्हा घोडी पर बैठा था. तभी गांव के 15 से 20 लोग डंडे, तलवार और फरसा लेकर पहुंचे. उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी. कहा कि बारात घोडी चढकर नहीं जाएगी. अफरा तफरी के बीच बराती बिना खाना खाए ही लोट गए. दूल्हा भी पैदल ही मैरिज हाल पहुंचा. दबंग यही नहीं रूके उन्होंने मैरिज होम में ही बारातियों को बंद कर दिया. पुलिस ने शिकायत के बाद कुछ लोगों पर केस दर्ज किया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button