प्रदेशवार्ता. शनिवार रात सोनकच्छ क्षेत्र में एक बालक की मौत ने सभी को सकते में डाल दिया. मौत पर अब कई सवाल खडे हो रहे हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी. बालक की जिन परिस्थितियों में मौत हुई है उसमें आशंका है कि बालक की हत्या की गई हैं.
सोनकच्छ तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव कराडिया परी में सन्नाटा पसरा हैं. शनिवार रात को वेदांश पिता अरविंद झाला उम्र 13 साल का गांव में ही हार्वेस्टर मशीन के नीचे से शव मिला. बालक का शव देख परिजन बदहवाश हो गए. यकीन नहीं हो रहा था कि कुछ घंटे पहले गणेश पांडाल जाने के लिए निकले वेदांश से सामना इस हालत में होगा. बालक के शव मिलने की सूचना से गांव में भी हडकंप मच गया. आखिर किन परिस्थितियों में बालक यहां पहुंचा…? बालक के चेहरे पर भी चोट के निशान हैं. अब पुलिस हत्या मानकर ही जांच कर रही हैं. पुलिस उन लोगों से भी मिली जिन्होंने बालक को आखिरी बार देखा था, उनसे बातकर पुलिस जांच कर रही है कि क्या बालक का अपने हम उम्र दोस्तों से ही विवाद हो गया था..? या फिर किसी रंजिश में बालक की हत्या की गई..? पुलिस ने शव मिलने वाले स्थान को भी सील कर दिया है.
