प्रदेश

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष ने महिला एसडीएम से की अभद्रता, बोला आप चिल्ला के बात नहीं करोगी

प्रदेशवार्ता. प्रशासन इन दिनों आष्टा के जाम को खत्म कर रहा हैं. अतिक्रमण इतना सघन हो गया है कि पैदल चलना भी अब मुश्किल हो गया हैं. लोग अस्थायी अतिक्रमण करते चले गए, आज ये हालत है कि शहर गुमटियों और ठेलों का शहर बनकर रह गया हैं. जिला प्रशासन एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा हैं. टीम ने अस्पताल के पीछे, बस स्टैंड, बुधवारा रोड, परदेसीपुरा से राम मंदिर तक का अतिक्रमण हटाया हैं. अतिक्रमण हटाने के दौरान बुधवार रात को विवाद की स्थिति बन गई. दरअसल एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा बुधवारा क्षेत्र में अतिक्रमण हटवा रही थी. इस दौरान चौरसिया टीवी सेंटर के पास से भी अतिक्रमण हटाया जा रहा था. तभी हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट एसडीएम के पास पहुंच गया और चिल्लाते हुए अपनी बात कहने लगा. एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा से कहने लगा आप चिल्ला के बात क्यों कर रही हैं. तब एसडीएम ने उसे कहा कि चिल्ला के आप बात कर रहे हैं, आप जाइए प्लीज. इस पर नेता बोला, अरे चले जाएंगे मैडम, आप चिल्ला के बात नहीं करोगी. इस विवाद का वीडियो सामने आया है जिसमें नेता की तल्खी नजर आ रही हैं.
विवाद के बाद एसडीएम कुछ कदम आगे बढ जाती है लेकिन नेता फिर भी चिल्लाता रहता हैं. अब एसडीएम का धैर्य भी जवाब दे जाता है. वो पलटकर नेता को चेतावनी देती है. इस पर नेता कहता है कि जेल में डालोगी, जेल में डालने की बात फिर से दोहराते हुए नेता अभद्र तरीके से बात करना बंद नहीं करता है. तब एसडीएम पुलिस से कहती है इसे जेल जाने का बहुत शोक है, डाल दो जेल में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button