प्रदेशवार्ता. देवास पुलिस ने कलमा स्थित पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. कलमा में लूट के बाद इन बदमाशों ने गुना का पेट्रोल पंप भी लूट लिया था. दो कार में कुल 10 बदमाश थे. जिनमें से चार को पुलिस ने पकड लिया हैं. चारों बदमाश उप्र के आगरा जिले के रहवासी हैं. पुलिस ने इनकी तलाश के लिए तीन जिलों में अपना जाल फैलाया था. करीब 1500 किमी तक के क्षेत्र में पुलिस ने सर्जिग करी व इस दौरान 500 सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले. पुलिस ने लूट में उपयोग की गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली हैं. देवास में इन बदमाशों ने 12 फरवरी की रात 8.30 बजे के करीब कलमा स्थित जियो के पेट्रोल पंप पर धावा बोला था. बदमाश यहां से नकद 86 हजार 953 रुपए लूट ले गए थे. बदमाशों ने यहां से लूट करते हुए यूपी का रास्ता पकडा था, तथा उसी रात गुना के चाचौडा के पेट्रोल पंप को भी लूट लिया था. देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने इस पूरी लूट पर से शुक्रवार को पर्दा हटा दिया. एसपी के अनुसार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छह विशेष टीमों का गठन किया गया था. ये एक अंतरराज्जीय गैंग हैं.पुलिस ने चार आरोपी पकडे वे हैं. राकेश पिता नौरंगी बघेल उम्र 34 वर्ष निवासी एत्मादपुर जिला आगरा, जग्गा उर्फ जगदीश 28 वर्ष निवसी एत्मादपुरा आगरा, बागेश कुमार पिता श्यामसिंह बघेल उम्र 19 वर्ष एत्मादपुरा आगरा, कान्हा उर्फ कन्हैया उम्र 21 वर्ष निवासी एत्मादपुरा जिला आगरा उप्र.
