क्राइम

अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, देवास शहर में हथियारों की आपूर्ति से पहले ही पुलिस ने दबोचे आरोपी

प्रदेशवार्ता. तस्करी करने वाले आरोपियों के संबंध में 2 जनवरी को थाना कोतवाली देवास पर विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोती बंगला रेलवे पटरी के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई. पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित उर्फ बच्चा पिता संतोष शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी बद्रीधाम एक्सटेंशन जवाहर नगर देवास बताया. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल जब्त की गई, पुलिस पुछताछ में आरोपी के बताए अनुसार उज्जैन रोड ब्रिज की सीढ़ियों के नीचे छुपाकर रखे गए दो देशी पिस्टल,एक रिवॉल्वर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए. साथ ही आरोपी ने अपने साथी विनित बाथम को हथियार देना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा क्रिश्चियन कब्रिस्तान के पास से विनित पिता पवन बाथम उम्र 20 वर्ष निवासी ज्ञान सागर स्कूल के पास मुखर्जी नगर देवास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया. अग्रिम पूछताछ में आरोपी विनित के बताए अनुसार विजयनगर स्थित पोस्टल कॉलोनी के पुराने खंडहर से दो देशी पिस्टल एवं एक देशी कट्टा जब्त किया गया। जिसके संबंध में वैध लाइसेंस नहीं पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पर धारा 25,27 Arms Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
जप्त मश्रुकाः- 06 देशी पिस्टल,01 रिवॉल्वर,01 देशी कट्टा,03 जिंदा कारतूस जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button