प्रदेशवार्ता. सात साल पहले पति अचानक गायब हो गया. पत्नी ने गायब हुए पति को हर मुमकिन कोशिशों के साथ ढूंढा. थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई, लेकिन पति नहीं मिला. आज बेटा सात साल का हो गया. पति सात साल बाद नजर भी आया तो इस तरह की पत्नी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. अब फिर से पत्नी ने थाने की शरण ली. इस बार पत्नी पुलिस के पास पति को सबक सिखाने की नियत से गई.
आठ साल पहले 2017 में यूपी के ज़िला हरदोई के जितेंद्र कुमार की शादी शीलू नामी एक महिला से हुई थी। शादी के एक साल बाद शीलू का पति जितेंद्र गायब हो गया था। उस समय शीलू प्रेग्नेंट थी। अपने पति की तलाश करती रही। पुलिस में लापता होने का मामला दर्ज हुआ, पुलिस भी वर्षों ढूंढी जितेंद्र कुमार का कहीं कोई अता पता नहीं मिला। सब सब्र कर गए।
लेकिन अभी कुछ रोज़ पहले अचानक शीलू का पति उसे सोशल मीडिया पर एक रील में दिखा। जिसमें जितेंद्र एक महिला के साथ रील बना रहा है। शीलू फिर दुबारा पुलिस में मामला दर्ज करवाई। अब पता चला है कि सात साल पहले घर से लापता होने के बाद जितेंद्र कुमार पंजाब के शहर लुधियाना में दूसरी महिला से शादी करके वहीं रहता है। जितेंद्र लुधियाना में सात साल से चोरी से अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में जितेंद्र की सच्चाई सामने आ गई।
