क्राइम

आखिरकार पुलिस ने पकड लिया गंदा चोर, मुसीबत में फंसते ही कर देता पैंट में पॉटी

प्रदेशवार्ता. अलग. अलग चोरी के मामले में पुलिस को चकमा देने वाले गंदे चोर को आखिरकार पुलिस ने पकड ही लिया. शातिर चोर को जैसे ही लगता की वो मुसीबत में फंस चुका हैं तो बचने के लिए पैंट में पॉटी कर देता था. उसकी इस अजीब फितरत के चलते वो कई बार पुलिस को चकमा दे गया. बदबू के कारण पुलिसवाले उससे कुछ दूरी बनाते और वो ऐसे मौके का फायदा उठाकर फरार हो जाता. इस बार उसकी ये चाल नहीं चल पाई. पुलिस ने उसकी घेराबंदी से पहले ही मास्क पहन लिया था, ताकि बदबू का फायदा उठाकर वो भाग न पाए. दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है। चोर की पहचान दीपक नाम के युवक के रूप में हुई है। दीपक चोर को जब भी लगता कि वह मुसीबत में फंसने वाला है तो वह अपनी पैंट में ही पॉटी कर देता था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दीपक कम से कम छह चोरी के मामलों में वांटेड था। पुलिस को लंबे समय से दीपक की तलाश थी। दीपक काफी शातिर था. जब भी उसे खतरा महसूस होता या लगता कि वह पकड़ा जाने वाला है, तो दीपक खुद को गंदा कर लेता था। इससे इतनी बदबू फैलती थी कि पुलिस समेत लोग सहज रूप से उससे दूरी बना लेते थे। वह इस झिझक का फायदा उठाकर मौके से भाग जाता था. आखिरकार पुलिस ने उसे सदर बाजार इलाके में हिरासत में ले लिया। उसकी गंदी चाल से अच्छी तरह वाकिफ पुलिस अधिकारी पहले ही तैयार होकर आए थे। पुलिस के जवानों ने पहले से ही मास्क और दस्ताने पहने थे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस बार उसकी ‘शौच करो और भाग जाओ’ की रणनीति काम न करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button