प्रदेशवार्ता. आरएसएस के चिंतन शिविर आयोजित होते रहते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं हैं. लेकिन इस बार कुछ नया हैं.. दरअसल पहली बार संघ मुस्लिमों के लिए भी शिविर का आयोजन करने जा रहा हैं. ये चिंतन शिविर संघ उसके आनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की कयादत में आयोजित करेगा. संघ ने इसके लिए योजना बना ली है. अगले साल से इस पर काम शुरू किया जाएगा. संघ का जोर इस बात पर है कि मुस्लिम वर्ग में भी राष्ट्रवादी सोच को विकसित किया जाए. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रदेश संयोजक फारुख खान कहते हैं इस साल मुस्लिमों के शिविरों का आयोजन होगा, उन्होंने बताया तालीम, तहजीब और तरक्की हमारा नारा हैं. इस पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच लगातार आगे बढ रहा हैं. शिविरों के साथ कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा. इसके लिए मप्र के मुस्लिम बाहुल्य जिलों पर फोकस करके संगठन सक्रियता बढाएगा. हालाकि संघ की योजना सामने आने के बाद कांग्रेस भी मुखर हुई हैं. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार केंद्र में बैसाखियों पर खडी हैं. सांप्रदायिक राजनीति के दिन लदने वाले है ऐसे में संघ को मुस्लिमों की याद आई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अवसरवाद की तलाश की है. संघ और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी संगठन हैं.
