प्रदेशवार्ता. कार में एक युवक को बैठाकर जबरन ले जा रहे थे. अपहरणकर्ताओं के इरादे कन्नौद पुलिस की मुस्तेदी से सफल नहीं हो पाए. पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को पकड, बाकी तीन की तलाश चल रही हैं. कार भी जब्त कर ली.
कन्नौद पुलिस को 21 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुस्मानिया में राजा नामक युवक को सफेद कलर की कार में आए युवकों द्वारा जबरन गाडी में बैठाकर ले गए हैं. सूचना पर थाना कन्नौद से तत्काल चार पुलिस टीम रवाना हुई. पुलिस टीम ने चारो तरफ से घेराबंदी कर दी. पुलिस घेराबंदी के चलते आरोपी युवक को धनतलाब घाटी से आगे नहीं ले जा पाए. धनतालाब घाट पर जगल में पुलिस ने चारों आरोपियों को घेर लिया, जहां पुलिस को देखकर आरोपी नदी की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा अपहृत युवक को दस्तयाब किया गया व अब्दुल पिता हातमखां निवासी खेडाखाल को पकडा उससे पूछताछ पर जानकारी मिली कि अपहृत युवक से अपहरणकरताओं का पुराना विवाद था ओर उसकी मुखबीरी करते थे. इसलिए उससे तीन लाख रुपए मांग रहे थे. प्राप्त. जानकारी के आधार पर शेष आरोपी आतिफ पिता शाकिर, शाहनवाज पिता शाकिर निवासीगण काटाफोड, कुलदीप पिता कुन्दनसिंह निवासी सतवास को गिरफतार कर लिया गया. घटना में प्रयुक्त बीएमडब्लू कार जब्त की गई. अधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी मनावर उर्फ मुनव्वर पिता मम्मू निवासी मेवाती मोहल्ला कन्नौद जिला देवास, अंकित पिता आजाद निवासी कालापाठा व फैजान का होना बताया, पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं.

