आपका शहरप्रदेश

कामयाबी पाने के लिए मेहनत और समय की जरूरत.. जो आत्मसात करेगा कामयाबी के कदम छू लेगा   

मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस एक दिवसीय शिक्षा सम्मेलन के रूप में मनाया गया

 

देवास।  मौलाना आजाद जन्मदिवस समिति के संयोजक  सैयद मकसूद अली ने बताया कि विगत 17 वर्षों से देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन एवं मौलाना आजाद जन्मदिवस समिति द्वारा देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती एक दिवसीय शिक्षा सम्मेलन के रूप में आयोजित की जाती है।  इसका आयोजन इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास में किया गया। 

इसमें बेंगलुरु से आए मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर आमीन ए मुदस्सर थे।  कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आरिफ मसूद विधायक भोपाल तथा पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह  वर्मा थे।  अध्यक्षता मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड (कैबिनेट मंत्री का दर्जा ) के अध्यक्ष  डॉक्टर सनवर पटेल ने की।  विशेष अतिथि के रूप में प्रो. हलीम खान (पूर्व अध्यक्ष मदरसा बोर्ड ), मुकेश हजेला मैनेजिंग डायरेक्टर एनआईसीटी, मनोज राजानी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं राजेश खत्री अध्यक्ष, दिनेश मिश्रा सचिव आशा की शिक्षण संचालक संघ देवास उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत  और संस्कृत में गीत सम्पूर्ण विश्व रत्नम से की गई।  अतिथियो का स्वागत  समिति के मार्गदर्शक अंसार अहमद हाथिवाले , संयोजक सैयद मकसूद अली, शब्बीर  अहमद, मिर्जा मुशाईद बैग, जमील शेख करीम बिल्डिंग, याकूब सर इंदौर, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, डॉक्टर हन्नान फारुकी, जुबेर  लाला जिला अध्यक्ष वक्फ कमेटी देवास, परवेज विनर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, शकील कादरी, पार्षद बाली घोसी, सैयद इरफ़ान अली पत्रकार, जाकिरुल्लाह शेख, पार्षद मुस्तफा हाथीवाले, वारिस अली, जफर मुल्तानी,  डॉ. इजहार अली, सैयद सदाकत अली, मिर्जा मुश्बिर बैग आदि ने किया । बेंगलुरु से आए मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर  अमीन  ए मुदस्सर  ने छात्र-छात्राओं को प्रेरणादाई  और जीवन को उभारने और संवारने के लिए गाइडेंस दिया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कामयाबी पाने के लिए मेहनत और समय की जरूरत है अगर हम सफलता पाने के लिए इसको अपने जीवन में आत्मसात कर लेंगे नि संदेह हम कामयाबी के कदम छू लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मौलाना  अबुल कलाम आजाद ने अपनी पूरी जिंदगी  शिक्षा के लिए समर्पित कर दी। हमें मौलाना आजाद के पद चिन्हों पर चलना चाहिए । तालीम को अहमियत देना चाहिए । हमारे प्रदेश में वक्फ से जितनी भी आय होगी उसका पचास प्रतिशत राशि हम बालिकाओं की  शिक्षा पर खर्च करेंगे। अतिथि उद्बोधन में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने मौलाना आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौलाना ने देश को आजाद करने में अहम भूमिका निभाई है। शिक्षा के क्षेत्र में  अविस्मरणीय कार्य किए हैं । मौलाना आजाद उनके इन्हीं कार्यों से सदैव याद किए जाएंगे।

    इस अवसर पर भोपाल से आए विधायक आरिफ मसूद ने भारत के गंगा जमुना तहजीब और एकता और भाईचारे की मिसाल दी  और कहा कि छात्र-छात्राओं में जोश और जुनून का जज्बा होना चाहिए जिससे वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है ।

अतिथियों द्वारा खेल एवं शिक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा में नीट और जेईई में चयनित छात्र छात्राओं  के साथ ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं , समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले समाज सेवी को सम्मानित किया गया । यह सम्मान चित्रकार मरहूम अफजल स्मृति , स्व. भगवानसिंह सोलंकी स्मृति, मरहूम अफजल मधुर स्मृति, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मरहुमा डॉ खदीजा शेख स्मृति, और चित्रकला के क्षेत्र में स्व आनन्द परमार स्मृति अवार्ड दिए गए । जिसमे खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मी मालवीय एवं शिक्षा समाज एवं रक्तदान के लिए जितेंद्र पटेल नितिन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य हेतु हाजी सलीम शेख सेंधवा, इमामबक्स  सौदागर छिंदवाड़ा,  हाजी अनीस मोहम्मद कुरेशी कनाडा, मेवाती वेलफेयर सोसाइटी के रमजान खान, मंजूर खान , जुबैद अंसारी सोनकच्छ, अनवर खान मेव कन्नौद, सरिता मालवीय देवास, मुफीद सर हाटपिपलिया, फहीम सिकंदर उज्जैन,  अंजुम मंसूरी देवली, सैयद फैजान अली कानड, जीशान खान शाजापुर,  अरमानउल्ला खान आगर मालवा ,आफताब खान शाजापुर, संस्था रिलीफ फाऊंडेशन देवास, सैयद गुलरेज अली देवास तथा नीट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले व मेडिकल कालेज में प्रवेश  हासिल करने वालो में अल्मान शेख एम्स दिल्ली, अल्तमस शेख  विदिशा, मोहम्मद अदीब विदिशा, नाफिया अली रतलाम, मेह्निश अख्तर खंडवा, मुनीब अहमद शाहिन रतलाम, शायन सगीर अहमद खंडवा, अनस नगरिया भोपाल, ओवैस खान इंदौर, जबूर अनस मुल्तानी भोपाल, मंशा शेख इंदौर, हाशिम अंसारी भोपाल को मेडिकल कालेज में प्रवेश मिलने पर सम्मानित किया गया । खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर तोहिद शेख बास्केटबॉल, लीजा मंसूरी राइफल शूटर, आयाम सरदाना क्रिकेट, जुवेरिया इरफान अंतरराष्ट्रीय कराटे में सम्मानित किया। 

मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा चित्रकला प्रतियोगिता,और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।  जिसमें प्रदेश के 18 शहरों के लगभग 3350 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। इसमें प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 3000 रुपये, तीसरा पुरस्कार 2000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया। 

कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 9 छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को 5000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रामेश्वर पटेल, सन्तोष मोदी, हाजी सलीम शेख, मुजीब शेख नावेल्टी, अबरार सर, दुर्गेश यादव, डॉ जावेद खान, मो मुजीब शाह, जावेद पठान, उस्मान शेख, फारूक पठान, मेंहबूब सर, शाहनवाज अली, निसार खान, मोखिर अली, इरफाना मैडम, रफत मैडम आदि गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शकील पठान ने किया एवं आभार सैयद मकसूद अली ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button