प्रदेशवार्ता. मप्र में एक कर्मचारी के पसीने छूट गए. गर्मी के मौसम में कार्यालय में कूलर की हवा खाते हुए आराम से बैठकर कम्प्यूटर पर ताश के पत्ते खेल रहा था. सतर्क हाथो से माउस चला रहा था, ताकि ताश के पत्तों की बाजी न हार जाए. लेकिन तभी सधे पावों से कलेक्टर उसके पास आकर खडे हो गए. कर्मचारी को पीछे देखने का भी मौका नहीं मिला. नाराज कलेक्टर ने उसे हाथो हाथ निलंबित कर दिया.
मप्र के बैतूल जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण के लिए निकले थे. एक. एक कर कलेक्टर ने सभी विभाग चेक करना शुरू किए. दरअसल अब शासन की मंशानुसार ई आफिस का काम 1 अप्रैल से शुरू किया गया हैं. कलेक्टर इसी काम को देखने अलग.अलग विभागों में अचानक पहुंच रहे थे. कलेक्टर के औचक निरीक्षण से कलेक्ट्रेट परिसर में हलचल थी. इस औचक निरीक्षण में तीन कर्मचारी काम में लापरवाही बरतते पकडे गए. इस पर कलेक्टर ने तीनों कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आदिम जाति कार्य विभाग के दफ्तर भी पहुंचे. कर्मचारियों को कलेक्टर के आने की जानकारी नहीं थी. आदिम जाति विभाग में कर्मचारी जगदीश कुबडे आराम से बैठकर कम्प्यूटर पर ताश खेल रहे थे. इस खिलाडी कर्मचारी पर कलेक्टर की नजर पडी तो वे कर्मचारी के पास जाकर खडे हो गए. ताश खेलते कर्मचारी ने अपने पास कलेक्टर को खडा देखा तो उसके होश उड गए. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने उसे तत्काल ही निलंबित कर दिया.
