क्राइम

कार में मिले तीन करोड रुपए देखने के बाद खराब हो गई पुलिसवालों की नियत

प्रदेशवार्ता. हवाला की राशि कार में रखी थी. पुलिस को सूचना मिली तो हाइवे पर घेराबंदी की गई. कार की तलाशी ली गई तो पुलिस को तीन करोड के करीब नकद पैसा रखा मिला. हवाला का ये पैसा देखकर पुलिसवालों की नियत भी खराब हो गई. प्रकरण दर्ज करने के बजाए आपस में ही पैसा बांट लिया. पुलिसवालों के आपस में पैसा बांटने की खबर वरिष्ठ अधिकारीयों को लग गई, फिर एक साथ 9 पुलिसवाले निलंबित कर दिए गए. कुछ और पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हैं. मप्र के सिवनी में गुरुवार रात को नेशनल हाइवे पर एक कार में करोडों रुपए मिले, ये रुपए हवाला के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने नकद नोट तो बरामद किए लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की. क्रेटा कार नागपुर की तरफ जा रही थी. इस कार में 2 करोड 92 लाख 50 हजार रुपए नकद थे. पुलिसवालों के नकद धनराशि पकडने व प्रकरण दर्ज नहीं करने की भनक वरिष्ठ अफसरों को लग गई. इसके बाद जबलपुर रेंज के आईजी ने नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. निलंबित सभी कर्मचारियों को सिवनी पुलिस लाइन से अटैच किया गया है। जिन्हें सस्पेंड किया गया उनमें बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम, हेड कॉन्स्टेबल माखन, हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र उईके, कॉन्स्टेबल जगदीश यादव, कॉन्स्टेबल योगेंद्र चौरसिया, ड्राइवर रितेश, कॉन्स्टेबल नीरज राजपूत, कॉन्स्टेबल केदार और कॉन्स्टेबल सदाफल शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button