प्रदेशवार्ता. देवास के कालानी बाग में चोरी करने वाले गिरोह का थाना कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया हैं. ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरों मे चोर कैद हो गए थे, जिसके बाद पुलिस उन तक पहुंच गई. कुल चार चोर पकडे गए, इनमें दो नाबालिग हैं. पुलिस ने इनके पास से लगभग 03 लाख रुपए का मश्रुका जब्त किया. 5 अप्रैल को कालानी बाग अन्तर्गत स्थित एक सूने मकान में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में धारा 331(4),305(A) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाए जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज मे आरोपियों द्वारा घटना करना कैद हुआ. घटना की फुटेज पत्रकार बंधुओं एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर आरोपियों की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार किया गया.
जप्त सामग्रीः सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी सहित लगभग ₹ 03 लाख का मश्रुका जब्त
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
01.कुशाल उर्फ खुशी पिता मनीष मुकुंदे निवासी लक्ष्मण नगर देवास
- दो नाबालिग बालक
