क्राइम

किशोरी ने युवक को उसकी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, राज न खुले इसलिए कर दी किशोरी की हत्या

प्रदेशवार्ता. खातेगांव पुलिस ने महज 48 घंटे में ही अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया. आरोपी को धार से पकडा. पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी कैमरों ने राज खोल दिए.
12 जनवरी को डायल 112 के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि खातेगांव ऊषा एवेन्यु कालोनी मेन गेट के पास एक किशोरी का शव जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी खातेगांव मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मृतिका की पहचान मौके पर उपस्थित उसके छोटे भाई के द्वारा अपनी बड़ी बहन के रूप मे की गई. बाद थाना खातेगांव पर धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर मृतक के शव को पी.एम. हेतु शासकीय चिकित्सालय खातेगांव भेजा गया. पी.एम. रिपोर्ट की प्राप्ति उपरान्त डॉक्टर की पेनल द्वारा मृतिका की पहले हत्या कर बाद मे शव को जलाना उल्लैखित किया गया जिस पर मर्ग जांच पर से थाना खातेगांव पर धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया. जिस पर थाना प्रभारी थाना खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये. विश्वसनीय मुखबिर सूचना एवं सीसीटीव्ही फुटैज के आधार पर संदेही कान्हा उर्फ कन्हैया पिता स्व.कल्याण सिंह डाबर उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड न.11 नंदलालपुरा मांडू जिला धार को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया जिससे पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि कान्हा उर्फ कन्हैया ने अपनी भाभी के साथ मिलकर उक्त हत्या की साजिश रचकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में विधिसम्मत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है ।
तरीका वारदात:- 12 जनवरी को खातेगांव क्षेत्र में घटित महिला की मृत्यु के मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच करते हुए हत्या के आरोपियों का खुलासा किया गया है।घटना के दिन खातेगांव में हाट-बाजार होने के कारण साइड पर अवकाश था। आसपास रहने वाले अधिकांश पुरुष मजदूरी के लिए हरदा चले गए थे तथा महिलाएं दोपहर के समय बाजार गई हुई थीं । इसी दौरान आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया अपनी भाभी के साथ उसके टप्पर में आपत्तिजनक अवस्था में था, जिसे मृतिका ने देख लिया । आरोपी द्वारा मृतिका को इस संबंध में किसी को न बताने की धमकी दी गई परंतु मृतिका के न मानने पर आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया ने कुछ समय बाद जब मृतिका अपने टप्पर में अकेली थी उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके पश्चात आरोपी ने इस घटना की जानकारी अपनी भाभी को दी। दोनों आरोपियों ने मिलकर मृतिका की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची। योजना के तहत मृतिका के शव को टप्पर से बाहर निकालकर कॉलोनी के गेट के पास ले जाया गया जहां आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया द्वारा शव पर डीजल डालकर माचिस से आग लगा दी गई जिससे यह प्रतीत हो कि मृतिका ने स्वयं आग लगाकर आत्महत्या की है । घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी सामान्य व्यवहार प्रदर्शित करते हुए बाजार चले गए। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की भाभी द्वारा उक्त कृत्य में संलिप्तता स्वीकार की गई है जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।
सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक विक्रांत झांझोट,उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर, अभिषेक सिहं सेंगर,सीमा परमार,रमेश पचलानिया,सउनि रमेश मुनिया,प्रआर जितेन्द्र तोमर,रविन्द्र सिंह तौमर,मआर पायल,रंजीता,आर गोरव सिंह तौमर,सोहन जाट,आनंद जाट का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button