पुलिस प्रशासन

किसान ने फसल बेचने के बाद छककर शराब पी, मदहोश हुआ तो बेसुध होकर ब्रिज पर सो गया, जेब में रखे थे ढाई लाख रुपए, पुलिस की ईमानदारी से बच गया पैसा

पुलिस ने परिजन को लौटाई राशि, पुलिस की लोग कर रहे प्रशंसा


प्रदेशवार्ता.  पुलिस की सजगता और ईमानदारी ने एक किसान के लाखों रुपए चोरी से बचवा दिए. फसल बेचकर घर के लिए निकला किसान घर जाने से पहले शराब की दुकान पर पहुंच गया. फसल बेचेने की खुशी में छककर शराब पी. नशा इतना कर लिया की मदहोशी छा गई. इसी मदहोशी में ब्रिज पर बाइक खडी करके सो गया. रात का वक्त था और किसान की जेब नकद नोटों से भरी थी. किसान की हालत ये थी कि कोई उसकी जेब में आराम से हाथ डालकर पैसा निकाल ले जाता. किसान विरोध भी नहीं करता. पुलिस मसीहा बनकर आई उसकी व उसके पैसों की भी हिफाजत की और उसके घर भेजा
देवास कृषि उपज मंडी में फसल बेचकर आ रहा किसान शराब के नशे में मदहोश था. शिप्रा पुलिस को रात्रि गस्त में मिला उसकी तलाशी के दौरान उसके पास करीब ढाई लाख रु मिलें. जिसे शुक्रवार को उसके परिजनों की उपस्थिति में उसे वापस किया गया. शिप्रा पुलिस की इस कार्यप्रणाली की प्रशंसा की जा रही है.
बेगमखेड़ी कनाड़िया के रहने वाले किसान ने देवास मंडी में फसल बेची. पैसे आए तो छककर शराब पी ली, दुपहिया गाड़ी नहीं चली तो एबी रोड ब्रिज पर गाड़ी खड़ी कर सो गया। शिप्रा पुलिस गश्त पर निकली तो हादसा समझकर उतरी और उसे उठाया, नहीं उठा तो तलाशी ली, ताकि उसका पता मिल जाए. पुलिस को जेब से ढाई लाख रुपए निकले तो चोक गई। उसका मोबाइल भी बंद था. जैसे तैसे घर वालों को सूचना दी. पत्नी बोली पड़ा रहने दो, भाई बोला दो डंडे मारो औऱ बंद कर दो. गांववासियों को बताया तो वे लेने आए, तब तक किसान का नशा उतर गया। थाना प्रभारी जीएस महोबिया ने पैसे वापस लौटाए तो गांववालों ने धन्यवाद दिया और कहा कि पुलिस का ईमान जिंदा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button