1498 अधिकारी. कर्मचारियों ने राशि हडपी, अब ब्याज सहित होगी वसूली
प्रदेश वार्ता. गजेटेड अधिकारी भी अगर मात्र 1600 रुपए महीना मिलने वाली राशि के लिए अपनी नियत खराब कर ले तो फिर कहने के लिए रह ही क्या जाता हैं. ऐसे अफसर और प्रोफेसर जिनका वेतन एक लाख हो, कुछ ऐसे भी जिनका वेतन 80 हजार रुपए के ऊपर हो वे भी इस फेहरिस्त में जमा मिले. ये मामला है केरल राज्य में गरीबों के लिए चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का, इस योजना में सरकार गरीबों को हर माह 1600 रुपए का भुगतान करती है ताकि गरीबों को कुछ राहत मिल सके. सरकार को इस पेंशन योजना में गडबडी की शिकायत मिली तो सरकार ने जांच बैठा दी, जांच में सामने आया कि राज्य के 1498 अधिकारी. कर्मचारी और प्रोफेसर इस पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तथा इन्हें हर माह 1600 रुपए पेंशन के मिल रहे थे, सरकार अब इनसे ब्याज सहित राशि वसूलने वाली है.
शिबिमोल केजी की रिपोर्ट के अनुसार केरल सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए निर्देशों पर केरल इन्फॉर्मेशन मिशन द्वारा एक ऑडिट कराया गया था. इसी में पता चला है कि राज्य के कई गजेटेड अधिकारी और कॉलेज प्रोफेसरों सहित 1,498 सरकारी कर्मचारी धोखाधड़ी से समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के लिए बनाई गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. खुलासे के बाद सरकार भी हैरान है क्योंकि जिनके ऊपर योजना की जिम्मेदारी थी कि वे इसे गरीबों तक पहुंचाये ऐसे लोगों ने योजना अपने लिए ही उपयोग कर ली ओर पेंशनर बन गए.. वो भी मामूली रकम के लिए.
